खरसावां: पूर्व मंत्री एनोस एक्का के नेतृत्व वाली झारखंड पार्टी से सामाजिक कार्यकर्ता अर्पणा हंस ने बुधवार को खूंटी संसदीय क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया. इस दौरान झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एननोस एक्का समेत पार्टी के वरीय नेताओं ने झारखंड पार्टी प्रत्याशी अर्पणा हंस के पक्ष में रोड़ शो किया. खूंटी के लोयोला हॉस्टल मैदान से रोड शो करते हुये झारखंड पार्टी की उम्मीदवार अर्पणा हंस, केंद्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का, प्रधान महासचिव अशोक भगत, स्टार कैंपेनर आतिश सिंह समेत अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता खूंटी जिला समाहरणालय परिसर पहुंचे.
रोड शो में ढोल- नगाड़े की थाप पर कार्यकर्ताओं को नारा लगाते देखा गया. इसके पश्चात जिला समाहरणालय भवन में झापा प्रत्याशी अर्पणा हंस ने उपायुक्त लोकेष मिश्र के पास अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान रोड़ शो में कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व महाधिवक्ता अजीत कुमार, रिजवान अहमद, एनुल हक अंसारी, लखिंद्र मुंडा, असीमा तोपनो, सीमा तोपनो, संदेश एक्का सहित अन्य उपस्थित थे.
video
जल, जंगल व जमीन की रक्षा हमारे लिये अहम मुद्दा: अर्पणा हंस
मौके पर झारखंड पार्टी के प्रत्याशी अर्पणा हांस ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि झारखंड पार्टी झारखंड की माटी की पार्टी है. झारखंड पार्टी ने हमेशा से ही जल, जंगल व जमीन की रक्षा के लिये लडाई लडी है. उन्होंने कहा कि यह मुद्दा हमारे लिये अहम है. बेरोजगारी को दूर कर क्षेत्र से हो रहे पलायन की रोकने, शिक्षा को बढ़ावा देने, स्कूलों में मुंडारी भाषा की पढ़ाई कराने के साथ साथ केंद्रीय योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि महिला होने के नाते महिलाओं के सशक्तिकरण और महिलाओं के रोजगार की बात करेंगे.
पेशा कानून हमारी प्राथमिकता : एनोस एक्का
झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का ने कहा कि झारखंड पार्टी के लिए जल, जंगल, जमीन और पेशा कानून प्राथमिकता है. खूंटी में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है. इसे देखते हुये यहां से महिला उम्मीदवार को पार्टी ने चुनाव लोकसभा चुनाव के लिए टिकट दिया. खूंटी की जनता का केंद्रीय पार्टी से मोहभंग हो चुका है. खूंटी लोकसभा सीट में झारखंड पार्टी जीत निश्चित है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास राष्ट्रीय दलों से नहीं हो सकता. खूंटी लोक सभा क्षेत्र के लोग झापा को भाजपा-कांग्रेस के विकल्प के रुप में देख रहे है. उन्होंने कहा कि खूंटी से झापा की जीत तय है.
बाईट
अपर्णा हंस (प्रत्याशी- झापा)