खूंटी: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज खूंटी में भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के महा विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए राज्य में कांग्रेस, झामुमो इंडी गठबंधन को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कचहरी मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले कांग्रेस के सांसद के घर से 350 करोड़ रुपये कैश पकड़ा गया. ये सारा पैसा आपका है, मेरे आदिवासी भाइयों का है, जो राहुल बाबा की पार्टी लूट कर ले गई है. अभी 2 दिन पहले झारखंड में कांग्रेस के मंत्री के यहां से 35 करोड़ रुपये और जवाहरात मिले. ये सारा रुपया झारखंड के आदिवासी भाइयों और पिछड़े समाज के लोगों का है. मैं झारखंड मुक्ति मोर्चा से कहना चाहता हूं कि सत्ता प्राप्त करने के लिए आप जिस कांग्रेस के साथ बैठे हो, उस कांग्रेस ने वर्षों तक झारखंड की रचना को रोके रखा. कांग्रेस के राज में देश के आदिवासियों का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा गया. आदिवासी कल्याण मंत्रालय भी गृह विभाग के एक जॉइंट सेक्रेटरी के पास था, लेकिन जनजातीय आयोग और आदिवासी कल्याण मंत्रालय का गठन करने का काम अटल बिहारी वाजपेयी जी ने किया था.
श्री शाह ने कहा कि मैं आज डंके की चोट पर कहता हूं कि झारखंड और बिहार को नक्सलवाद से मुक्त करने का काम नरेन्द्र मोदी ने किया है. 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को “जनजातीय गौरव दिवस” घोषित करने और सभी आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के लिए देश भर में स्पेशल ट्राइबल स्वतंत्रता सेनानी म्यूजियम बनाने का काम हमारे प्रधानमंत्री ने किया है. उन्होंने कहा कि पीएफआई पूरे देश में आतंकवाद फैलाता था, उसको सबसे बड़ा समर्थन यहां कांग्रेस और जेएमएम की सरकार से मिलता था. नरेन्द्र मोदी ने एक ही रात में 100 से ज्यादा स्थानों पर छापा मारकर पीएफआई की पूरी कैडर को जेल में डाला और उसे बैन करने का काम किया.
खूंटी के इसी पावन भूमि से भगवान बिरसा मुंडा ने भारत से अंग्रेजों को निकालने का आंदोलन सबसे पहले शुरू किया था. वह आंदोलन यहां से लेकर नागपुर तक और समग्र देश में क्रांति की ज्योति शुरू की थी.
2025 में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती आएगी. मोदी जी ने 2025 को “जनजातीय गौरव वर्ष” के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. ये हम सबके लिए गौरव की बात है.
श्री शाह ने कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेई देश के प्रधानमंत्री बने, तो उन्होंने झारखंड को बनाने और आगे बढ़ाने का काम किया. अटल जी ने झारखंड को बनाया और मोदी जी झारखंड को संवारने का काम कर रहे हैं. आज ये मणिशंकर अय्यर देश को धमकी दे रहे हैं कि पाकिस्तान को सम्मान दीजिए, उनके पास एटम बम है. कुछ दिन पहले इसी इंडी अलायंस के नेता फारुख अब्दुल्ला ने कहा था कि पीओके की बात मत करिए, पाकिस्तान के पास एटम बम है.
मैं कांग्रेस और इंडी अलायंस वालों को कहना चाहता हूं कि पीओके भारत का है, इसको कोई नहीं छीन सकता..पाकिस्तान से पीओके लाने की जगह कांग्रेस एटम बम की बात करके भारत की जनता को डरा रही है. पता नहीं कांग्रेस को क्या हो गया है. भाजपा का स्टैंड क्लियर है कि पीओके की एक- एक इंच भूमि भारत की है और भारत में रहनी चाहिए.
इससे पूर्व एनडीए के सहयोगी दल आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि भगवान बिरसा मुंडा के जीवन के आदर्शों को विश्वपटल पर लाने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया. आज पूरा देश उनके जन्मदिन को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मना रहा है, जिससे हर झारखंडी अपने- आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है. उन्होंने कहा कि अपने वोट के कारण खूंटी पहले भी कई प्रधानमंत्री आये गये हैं लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी खूंटी के गांवों में आते हैं और बिरसा मुंडा की जन्मस्थली पर जाकर उसका मान- सम्मान बढ़ाते हैं.
महा विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की आवाज़ दिल्ली तक पहुंचनी चाहिए. हम सभी को आज ऐसे गृहमंत्री का संबोधन सुनने की मिला है, जिसके कारण देश की आंतरिक सुरक्षा मजबूत हुई है. आज पूरे देश में शांति का वातावरण है. देश शांति के साथ आगे बढ़ना चाहता है. देश प्रगति करना चाहता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. हमारी सरकार के सभी निर्णय इसी कड़ी में लिए जा रहे हैं. अभी देश में लोकसभा चुनाव में हम सभी भाग ले रहे हैं. एक तरफ विपक्षी दल लोगों के बीच में गलतफहमी फ़ैलाने, लोगों बरगलाने का काम कर रही है. साथ ही अवैध तरीके से अर्जित किये धन से चुनाव को प्रभावित करना चाहती है तो दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी है जो मोदी जी के नेतृत्व में राष्ट्र निर्माण का कार्य रही है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के संकल्प में देश है तो हम हैं, देश का सम्मान है तो हमारा सम्मान है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य है गरीबों का जीवन स्तर ऊपर उठे, गांव की महिलाएं लखपति दीदी बने, हमारे युवा रोजागर के साथ जुड़े और देश के किसान हमारी शान है, उसका स्वाभिमान देश के साथ जुड़े.
आज की जनसभा में पूर्व सांसद पद्म भूषण कड़िया मुंडा, एनडीए के घटक दल आजसू प्रमुख सुदेश महतो, खूंटी के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, तोरपा विधायक कोचे मुंडा, रांची के पूर्व सांसद राम टहल चौधरी, खूंटी लोकसभा प्रभारी डॉ रविंद्र राय, जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता उपस्थित थे.