खरसावां: पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल सरायकेला- खरसावां के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के नाम एक ज्ञापन सौपकर खरसावां निवासी बुधराम सोय एवं जगमोहन सोय ने खरसावां प्रखंड के बनाईकेला गांव में सोलर जलमीनार निर्माण कार्य मे अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. अनिमियता के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई हैं.
ज्ञापन में कहा गया है कि खरसावां प्रखंड के अंतर्गत दलाईकेला पंचायत के बनाईकेला ग्राम में पेयजल और स्वच्छता विभाग द्वारा घर- घर जल योजना का निर्माण कार्य किया गया है. सोलर जलमीनार निर्माण में संवेदक द्वारा मनमानी कर काफी अनिमियतता बरता गया है. जिसका विरोध करने पर संवेदक ने हड़बड़ी में जैसे- तैसे जलमीनार का निर्माण कार्य कर दिया है. पाइपलाइन के लिए गड्ढा, छड़ और सिमेंट की मात्रा भी प्राक्कलन के अनुसार नहीं किया गया गया है.
बिछाए गए पाइप की क्वालिटी खराब है. मवेशियों का पैर लगने से पाइप फट रहा है. मजबूरन ग्रामीणों द्वारा पाइप का मरम्मत किया गया. जल मीनार निर्माण कार्य में सीढी नही बनाने, पानी का ढक्कन नही बनाने, पानी टंकी के ऊपर 12 सोलर लगाने के जगह से 6 सोलर लगाने, जलमीनार के नीचे पीसीसी कार्य नही करने, जलमीनार में सप्लाई बिजली तार विधिवत रूप से नहीं लगाने, सप्लाई पाइप को 12 इंच नीचे गड्ढा कर लगाने का आरोप लगाया गया है. सोलर जलमीनार मे बरते गए अनिमियता की उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई है. इसकी प्रतिलिपि जिला उपायुक्त, खरसावां प्रमुख एवं दलाईकेला मुखिया को दी गई है.