खरसावां : खरसावां में आजसू ओबीसी मोर्चा के द्वारा आजसू के 37वें स्थापना दिवस पर संकल्प रैली निकाली गई. साथ ही आजसू नेता-कार्यकर्ताओं ने खरसावां के खेरसे मुंडा चौक पर खरसावां के वीर शहीदों के साथ ही पार्टी के संस्थापक स्व निर्मल महतो के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्वाजंलि दी. इस दौरान उन्होंने शोषण मुक्त झारखंड के निर्माण का संकल्प लिया.
इस अवसर पर खरसावां प्रखंड मुख्यालय में एकजुट होकर आजसू ओबीसी मोर्चा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष रूप सिंह मुंडा के नेतृत्व में पार्टी नेता-कार्यकर्ताओं ने संकल्प रैली निकाली. रैली के माध्यम से नेता-कार्यकर्ताओं ने झारखंड सरकार की पोल खोलते हुए नारे लगाए. संक्पल रैली में शामिल नेता-कार्यकर्ताओ ने खरसावां खेरसे मुंडा चौक पर वीर शहीदों को श्रद्वाजंलि दी. मौके पर श्री मुंडा ने कहा कि आज का जो संकल्प है वह राज्य की कल्पनाओं को धरातल पर उतारना है.
उन्होने कहा कि आजसू पार्टी आंदोलन की उपज है और हमे इसे साबित करने की जरूरत है. जिन उद्देश्यो के लिए आजसू पार्टी की स्थापना हुई है, उनकी की पूर्ति के लिए पुनः एक और आंदोलन करने जरूरत है. इसके लिए हम सभी को संकल्प लेना होगा. ताकि इस राज्य के सर्वांगीण विकास की परिकल्पना करने वाली आजसू का सपना पूरा हो सके. साथ ही केंद्रीय नेतृत्व से मिले निर्देशों और दायित्वों को पूरा करना होगा.
वही आजसू के जिला उपाध्यक्ष शिव कुमार साह ने कहा कि आजसू संघर्ष करने वाली पार्टी है. आज के दिन यहां के नौजवानों ने अलग राज्य की लड़ाई को मंजिल तक पहुंचाने के लिए संकल्प लिया था. आज अलग राज्य झारखण्ड उन्हीं नोजवानों का परिणाम है. इस आन्दोलन में हजारों नौजवानों ने पढ़ाई छोड़ी, जेल गए,अपना घर-बार छोड़ दिया. आज उन वीर शहीदों को नमन करने का दिन है. उन्होंने कहा कि आज हमलोग यह संकल्प लेते हैं की उनके सपने को पूरा करेंगे। उनके संघर्ष को गति देने में पीछे नहीं रहेंगे. आजसू के संक्लप रैली में मुख्य रूप से आजसू ओबीसी मोर्चा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष रूप सिंह मुंडा, जिला उपाध्यक्ष शिव कुमार साह, ओवीसी मोर्चा के जिला सचिव बंसत कुमार महतो, ओवीसी महिला मोर्चा के अध्यक्ष लक्ष्मी कुमारी तांती, संजय सोय, कार्तिक गोप, नेहा देवी, निशा दास, सतो गोप, राजेन साहु, कृष्णा सिंह, रवि कैवर्त, गणेश कैशरी, मदन साहु, आकाश माहली, शंम्भू महतो आदि उपस्थित थे.