खरसावां : खरसावां पथ निरीक्षण भवन में आजसू के खरसावां विधानसभा प्रभारी संजय जारिका की अध्यक्षता में आजसू पार्टी का 37वां स्थापना दिवस संक्लप दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान आजसू नेता-कार्यकर्ताओं ने आजसू के संस्थापक स्व निर्मल महतो के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्वाजंलि दी. साथ ही आजसू पार्टी के नीति व सिद्वांत के आधार पर कार्य करने एवं अलग झारखंड राज्य के अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प दिलाया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित आजसू के केन्द्रीय सचिव सत्यनाराण महतो ने कहा कि झारखंड में लूट-खसोट जारी है. हेंमत सरकार की करनी और कथनी में अतंर है. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी युवाओं की सोच है, जिसे वर्ष 2024 के विधानसभा चुनाव के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ना है.
आजसू जिलाध्यक्ष सचिन महतो ने कहा कि नीति व सिद्वांतो के साथ पार्टी की उत्पति हुई है. हमें इस पर खरा उतरने की जरूरत है. तमाम कार्यकर्ताओं को गांव और कस्बों में जाकर उनके सुख दुख में भागीदारी सुनिश्चित करनी है. आजसू जिला कार्यकारी अध्यक्ष राम रतन महतो ने कहा कि आजसू ने कभी भी अपने नीति सिद्वांतो के साथ समझौता नहीं किया और न ही कभी अपने विचारों के साथ अन्याय किया है.
वही श्री जारिका ने कहा कि अगल झारखंड आन्दोलन से लेकर राज्य बनने के बाद तक यहा के लोगों के हक और सम्मान दिलाने के लिए लडाई लड़ रही है. झारखंड हित में पार्टी ने कई कुर्बानी दी है. इस दौरान आजसू नेता व कार्यकर्ताओं ने वर्ष 2024 में झारखंड को जीतने के लक्ष्य को पूरा करने के साथ खरसावां विधानसभा चुनाव जीतने का संकल्प लिया. इस दौरान मुख्य रूप से आजसू के केन्द्रीय सचिव सत्यनाराण महतो, आजसू जिलाध्यक्ष सचिन महतो, जिला कार्यकारी अध्यक्ष राम रतन महतो, खरसावां विधानसभा प्रभारी संजय जारिका, ओबीसी मौर्चा जिलाध्यक्ष अगूंर महतो, दुर्गा महतो, अनिल डे, राजेन्द्र तांती, राजेश महतो, विमल महतो, विजय नायक, अमर सिंह जामुदा, लालजी जारिका, कार्तिक गोप, कृष्णा कैशरी, रिश्री दास, पांडु जामुदा, प्रेम मुंडारी, कोकिल महतो, पिंटु गोप आदि उपस्थित थे.