खरसावां: गणतंत्र दिवस परेड में झारखंड के खरसावां की नतिनी ने हिस्सा लेकर जिले का नाम रौशन किया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने वाली ज्योति जारिका सोमवार को खरसावां पहुंची.
जहां सहीद स्मारक पर ज्योति ने मत्था टेकने के बाद ज्योति ने क्या कहा सुनिए
ज्योति जारिका
ज्योति इस वर्ष के गणतंत्र दिवस के परेड में भाग ले कर पहली बार खरसावां लौटी. खूंटपानी प्रखंड के भोया गांव में ज्योति जारिका का भव्य स्वागत किया गया.
वही खरसावां चौक परिसर में भी ज्योति जारीका भव्य स्वागत किया गया. ज्योति जारिका ने खरसावां पहुंचकर शहीद स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) कैडेट के रुप में ज्योति जारिका ने इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर आयोजित परेड में भाग लिया था.
ज्योति जारिका फिलहाल हजारीबाग के विनोबा भावे विश्व विद्यालय में बीटेक (कंप्यूटर) की पढ़ाई कर रही है. ज्योति का स्वागत करने वालों में खरसावां के तमाम लोग शामिल थे. मालूम हो कि भोया ज्योति जारिका का ननिहाल है.
देखें परेड का दृश्य
video