सरायकेला खरसावां जिला के नवनिर्वाचित जिला परिषद के उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने सोमवार को खरसावां के लोसोदिगी की गांव पहुंचकर खरसावां विधायक दशरथ गागराई से मुलाकात किया. इस दौरान खरसावां विधायक ने नवनिर्वाचित जिला परिषद के उपाध्यक्ष मधुश्री महतो को बधाई दी. मौके पर श्रीमती महतो ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना पहली प्राथमिकता है.


इससे पहले ग्रामीणों में जागरूकता लाना जरूरी है. जागरूकता के कमी के कारण ग्रामीण सरकार के योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं. उन्होंने कहा कि जिले में लोगों की मूलभूत समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करूंगी. इस प्रयास में सभी की सहभागिता जरूरी है. इस दौरान क्षेत्र के विकास के लिए विधायक से आशीर्वाद लिया. इस दौरान मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई, समाजसेवी बसंती गागराई, जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, जोरडीहा के मुखिया सोनामुनी पुरती, अशोक कुमार महतो आदि उपस्थित थे.

Exploring world