खरसावां: मणिपुर की घटना के विरोध में आक्रोशित युवाओं द्वारा सडक पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया गया. खरसावां के समाजसेवी सह युवा नेता विनोद बिहारी कुजुर के नेतृत्व में युवाओ ने खरसावां शहीद पार्क के मुख्य गेट से शवयात्रा निकाल कर विरोध प्रदर्शन करते हुए चांदनी चौक पहुंचे.
शवयात्रा निकालने के दौरान युवाओं ने मणिपुर के मुख्यमंत्री इस्तीफा दो, मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू करो, भाजपा सरकार हाय- हाय आदि नारेबाजी की. साथ ही खरसावां मणिपुर के मुख्यमंत्री वीरेंद्र सिंह का पुतला फूंका. मौके पर श्री कुजुर ने कहा कि मणिपुर में हुई अमानवीय घटना से आज पूरा देश शर्मसार है. इस प्रकार के कृत्य को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए. इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है. मणिपुर में भाजपा की सरकार है और ऐसे अमानवीय घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री की चुप्पी से यह स्पष्ट है कि मणिपुर प्रदेश और देश में कानून व न्याय व्यवस्था पूरी तरह से विफल हो चुकी है. जिससे असामाजिक तत्व निडर होकर इसप्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने जल्द से जल्द मणिपुर मामले में सरकार एक्शन लेकर शांति बहाल करने की मांग की. कहा लोगों को न्याय मिले अन्यथा ऐसे सरकारों को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. अगर न्याय नहीं मिला तो यह जन आंदोलन नहीं रुकेगा.
इस दौरान मुख्य रूप से समाजसेवी विनोद बिहारी कुजूर, शालिग्राम उरांव, बलदेव उरांव, राकेश उरांव, मनजीत उरांव, जसीम अंसारी, सुधीर मुंडा, निशांत बोदरा, आशीष उरांव, लोबो उरांव, आतिश उरांव आदि युवा उपस्थित रहे.