खरसावां: सोमवार को पथ निरीक्षण भवन में युवा कांग्रेस जिला कमेटी सरायकेला- खरसावां की एक बैठक जिलाध्यक्ष प्रेमेन्द्र कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में झारखंड सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को जन- जन तक पहुचाने का निर्देश दिया गया. बैठक में युवा कांग्रेस के जिला कमेटी, खरसावां विधानसभा कमेटी, प्रखंड कमेटी एवं पंचायत व बूथ कमेटियों की समीक्षा की गई.
बैठक में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय कोडिनेटर चंदन कुमार राय ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव एक मात्र लक्ष्य है. लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए युवा कांग्रेस कार्यकर्ता को पूरी ताकत लगानी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ है. युवाओं में सर्वाधिक ऊर्जा होती है, जिसका उपयोग देश सेवा में करना चाहिए. देश का भविष्य युवाओं के कंधे पर है. वही युवा कांग्रेस के जिला प्रभारी सत्यम सिंह ने कहा कि युवा कांग्रेस संगठन की रीड की हड्डी है, जितने भी बड़े नेता हैं, वह युवा कांग्रेस की ही देन है. जिला सह प्रभारी सुरेश सवैया ने कहा कि इस बार झारखंड के चुनाव में इंडिया गठबंधन को जीत दिलानी है तो युवा कांग्रेस के हर युवा को झारखंड सरकार का कार्य ईमानदारी से घर- घर पहुंचाना होगा, जबकि युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनेंद्र मिश्रा ने कहा कि हर हाल में आगामी विधानसभा चुनाव हमें जीतना है और इसके लिए तैयारी अभी से करनी होगी. यह चुनाव आम चुनाव नहीं होगा. पूरे झारखंड प्रदेश में खरसावां विधानसभा सीट एक महत्वपूर्ण सीटों में से एक मानी जा रही है. जिसपर महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा.
इस बैठक में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय कोडिनेटर चंदन कुमार राय, जिला प्रभारी सत्यम सिंह, जिला सह प्रभारी सुरेश सवैया, जिलाध्यक्ष प्रेमेन्द्र कुमार मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष अनिल सोय, मनोज सिंह मुंडा, वीरेंद्र नायक, सूरज सामड, दिलीप सिंह मुंडा, आशीष बनर्जी, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बलभद्र महतो, रामराय बाँकिरा, रेंगो पूर्ति, बुधन हेंब्रम, आई. आलम, महेंद्र मुंडा, दुखिन सिंह मुंडा, मदन सिंह मुंडा, विश्वजीत लेयाँगी, मुख्तार आलम, बिशु बिरुली आदि उपस्थित थे.