खरसावां: सरायकेला जिले के
खरसावां पथ निरीक्षण भवन में रविवार को युवा कांग्रेस कमेटी की खरसावां विधानसभा स्तरीय एक बैठक संपन्न हुई. जिसकी अध्यक्षता अनिल कुमार सोय ने किया. इस बैठक में युवा कांग्रेस के खरसावां विधानसभा स्तरीय एवं प्रखंड कमिटी का विस्तार करने की रणनीति बनाई गई.
मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रमेन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि पार्टी में युवा कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ हैं. युवा कार्यकर्ताओं की बदौलत संगठन को मजबूत करने के साथ ही 2024 मे कांग्रेस प्रदेश की सत्ता में वापसी करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लक्ष्य बनाया है कि पंचायत स्तर पर पार्टी को मजबूत करते हुए हर बूथ को मजबूत किया जाएगा. हर बूथ पर संगठन का कार्यकर्ता मौजूद होगा, जो अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे तो गांव स्तर पर संगठन का विस्तार होगा. कांग्रेस शोषित, दलित, किसान, युवा समेत हर वर्ग की लड़ाई लड़ रही है. इस बैठक में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रमेन्द्र कुमार मिश्रा, जिला अध्यक्ष मुकेश मुंदुईया, निर्मल महतो, बुद्धराम सरदार, प्रकाश महतो, शैख आलम, राजकिशोर उरांव, जय सरदार, चंदन भगत, तरुण महाकुड, विवेकानंद तिवारी आदि युवा कांग्रेसी उपस्थित थे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन