खरसावां: अग्निपथ योजना के खिलाफ झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमिटी के आह्वान पर रॉची में आयोजित धरना- प्रदर्शन कार्यक्रम में सरायकेला- खरसावां जिला से युवा कांग्रेस की एक टीम प्रदेश सचिव प्रमेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में शामिल हुई.
रांची रवाना होने से पूर्व पत्रकारों से बात करते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि देश के युवा विरोधी केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना विफलताओं को दर्शाती है. केंद्र सरकार रोजगार नहीं देकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. यह योजना देश की सुरक्षा के लिए खिलवाड़ है. केंद्र सरकार पहले किसान विरोधी नीति लेकर आयी थी. अब जवानों के विरोध में नीति लेकर आई है. ये सब देश की जनता देख रही है. जो सरकार जवान और किसान विरोधी नीति लेकर आयी है, उसे उखाड़ फेंकने का समय आ गया है.
जिस तरह से मोदी सरकार ने किसान विरोधी कृषि बिल वापस ली थी. अब अग्निपथ योजना जब तक वापस नहीं लेगी, युवा कांग्रेस सड़क से सदन तक विरोध प्रदर्शन करती रहेगी. इस धरना- प्रदर्शन में मुख्य रूप से सरायकेला- खरसावां के जिला अध्यक्ष मुकेश मुंदया, मीडिया प्रभारी प्रकाश महतो, अनिल सोय, वीरेंद्र नायक आदि शामिल थे.
Exploring world