खरसावां: झारखंड के वीर शहीदों के सपनों को साकार करने के उदेश्य को लेकर वृहद झारखण्ड जनाधिकार मंच के द्वारा दो दिवसीय जन जागरूकता अभियान आगामी दिनांक 15 और 16 नवंबर 2022 को कोल्हान प्रमंडलीय क्षेत्र का होगा. इस अभियान के तहत वृहद झारखण्ड जनाधिकार मंच के नेता- कार्यकर्ता खरसावां गोलीकांड के आश्रितों से मुलाकात करेगे.
साथ ही सरकार से खरसावां गोलीकांड की जांच सीबीआई से कराने, शहीदों के आश्रितों को नौकरी देने एवं पेशन देने की मांग की जाएगी. उक्त जानकारी देते हुए वृहद झारखण्ड जनाधिकार मंच के केंद्रीय महासचिव ज्योतिष महाली ने कहा कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत वृहद झारखण्ड जनाधिकार मंच के द्वारा का जन जागरूकता अभियान की टीम कोल्हान प्रमंडलीय क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरेगी. आगामी 15 नवंबर को खूंटपानी प्रखंड के पांड्रासाली चौक से सुबह 9 बजे आरंभ होकर भोया के रास्ते पुरुनिया होते हुए बड़ाबाम्बो, चिरुडीह, पोंडाकाटा, सुराबेड़ा, डांगो, भुरकुंडा के मार्ग से दलभंगा पहुंचेगी. जहां पर वीर शहीद भगवान बिरसा मुंडा जयंती में शामिल होंगे. इसके बाद दलभंगा से कुचाई होते हुए पुनीबुडी सेरेंगदा, डोरो, आंरूवा, बयांग, लोपटा, तिलोपोदा, सांकोडीह, जोजोडीह, बोडडा होते हुए खरसावां पहुंचेंगे. जहां खरसावां शहीद स्थल में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. उन्होंने कहा कि वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पुनः खरसावां पुराना बाजार होते हुए रायडीह के रास्ते सीनी बाजार होते हुए सीनी चौक से कलियाडुंगरी, आसनबनी, यशपुर सीतारामपुर डैम होते हुए आदित्यपुर से जमशेदपुर के रास्ते जादूगोड़ा का राखामाइंस सरना चौक से घाटशिला पहुंचेंगे. जहां रात्रि विश्राम करेंगे. पुनः 16 नवंबर को घाटशिला से मुसाबनी जादूगोड़ा, हाता, राजनगर, चाईबासा चक्रधरपुर, सोनुवा, गोइलकेरा से आनंदपुर एवं मनोहरपुर में कार्यक्रम का समापन किया जाएगा. केंद्रीय महासचिव श्री माली ने कहा कि इस जन जागरूकता अभियान में केंद्रीय अध्यक्ष बिरसा सोय के साथ-साथ केंद्रीय कमेटी के सभी पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष एवं सक्रिय कार्यकर्ता शामिल होंगे.
Reporter for Industrial Area Adityapur