खरसावां Ramjan Ansari बुधवार को खरसावां पथ निरीक्षण भवन में वृहद झारखण्ड जनाधिकार मंच की एक बैठक केन्द्रीय अध्यक्ष बिरसा सोय की अध्यक्षता में संपन्न हुई. वृहद झारखण्ड जनाधिकार मंच के सलाहकार कमेटी के निर्देशानुसार सर्व सम्मति से वृहद झारखण्ड जनाधिकार मंच के केन्द्रीय कमिटी का विस्तार किया गया.
बिरसा सोय को वृहद झारखण्ड जनाधिकार मंच का केन्द्रीय अध्यक्ष, लॉरेंस जोजो को केन्द्रीय वरीय उपाध्यक्ष, सरकारी दोंगो व अनूप कुमार महतो को उपाध्यक्ष, ज्योतिष महाली को केन्द्रीय महासचिव, जॉनसन गुड़िया को प्रेस प्रवक्ता तथा संजय मेलगांडी को कार्यालय सचिव मनोनित किया गया. मौके पर श्री सोय ने कहा कि झारखंड अलग राज्य बने 21 वर्षों के बाद भी झारखंडियों को अपना हक और अधिकार नहीं मिला. आज भी कोल्हान प्रमंडलीय क्षेत्र से रोजगार की तलाश में सबसे अधिक पलायन हो रहा है. झारखंड के वीर शहिदों के सपनों को साकार करने के लिए ही वृहद झारखण्ड जनाधिकार मंच का गठन किया गया है. मंच के सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है, कि वीर शहीदों के सपनों को ध्यान में रखते हुए जनहित के कार्यों को सरजमी तक पहुंचाने का कार्य करें. साथ ही शहीद परिवारों के साथ मिलकर शहीद परिवारों को सूचीबद्ध करें. उन्होने कहा कि शहीद परिवारों को उनका हक और अधिकार दिलाने के लिए मंच बढ़- चढ़कर लड़ाई लड़ेगी और उनके हक और अधिकार दिलाकर रहेगी. श्री सोय ने कहा कि बहुत जल्द पूर्ण रूप से केंद्रीय कमेटी का विस्तार किया जाएगा. जिसमें सभी समुदाय के लोगों को स्थान दिया जाएगा. मनोनीत पदाधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मंच की मजबूती के लिए मंच का विचारधारा से क्षेत्र के लोगों को अवगत कराएं और क्षेत्र के जन समस्याओं का समाधान करने में अपना भागीदारी सुनिश्चित करें. बैठक में मुख्य रूप् से केन्द्रीय अध्यक्ष बिरसा सोय, लॉरेंस जोजो, सकरी दोंगो, ज्योतिष महाली, भारत उरांव, संजय मेलगांडी, अनूप कुमार महतो, जॉनसन गुड़िया, सोनू दोंगो, बिरसा बंकिरा, राजू मुंडा, मंगल सिंह मुंडा, लखींद्र तांती, मोहन सिंह मुंडा आदि उपस्थित थे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन