खरसावां/ खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित झारखंड आदिवासी खेल प्रतियोगिता की फुटबॉल प्रतिस्पर्धा का उद्घाटन बुधवार को खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार एवं खेल पदाधिकारी अमित कुमार ने किया.
प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कुमार ने कहा कि आज विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित यह प्रतियोगिता झारखंड के शहीदों के लिए सम्मान है. उन्होंने कहा कि सरायकेला- खरसावां जिला खेल एवं कला संस्कृति के मामले में काफी धनी है. विशेष कर तीरंदाजी एवं फुटबॉल में इस क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं. क्षेत्र में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को जन्म दिया है. खेल का यह मंच क्षेत्र की प्रतिभाओं को संवारने का कार्य करेगी.
इस दौरान खरसावां में महिला एवं पुरुष का फुटबॉल प्रतियोगिता, सरायकेला में हॉकी प्रतियोगिता एवं आर्चरी अकादमी दुगनी में तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 10 अगस्त को सरायकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में एथलेटिक्स प्रतियोगिता एवं समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस समारोह में चारों खेलों के विजेताओं को नगद राशि एवं अन्य सम्मान देकर सम्मानित किया जाएगा.
खरसावां में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में 16 पुरुष की टीमें एवं 8 महिला की टीमों ने हिस्सा लिया. विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित इस दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता की फुटबॉल प्रतिस्पर्धा में लगभग 400, हॉकी में 220, तीरंदाजी में 80 एवं एथलेटिक्स में 300 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. आज के उद्घाटन समारोह में अन्य अतिथियों के रूप में जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद दिलदार, पिनाकी रंजन, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव सिकंदर महतो, प्रशिक्षक बलराम महतो, बी एस राव, संजय सुंडी, बिरेन पॉल, संतोष महतो, दिकू हेंब्रम सहित कई खेल प्रेमियों ने हिस्सा लिया.