खरसावां : खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से खरसावां सामुदायिक भवन में अनुमंडलीय स्तरीय सेमिनार सह कार्याशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन सरायकेला अनुमड़ल पदाधिकारी राम कुष्णा कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार भगत आदि ने दीप प्रज्जलीप कर किया. साथ ही राजकीय कन्या बालिका विधालय खरसावा, छऊ नृत्य कला केन्द्र खरसावां के कलाकारों ने स्वागत नृत्य व रंगारंग सास्कृतिक नृत्य की प्रस्तृती देकर लोगों का मन मोह लिया.
कई योजनाओं की दी जानकारी
सेमिनार सह कार्याशाला में लोक कला मंच खरसावां के कलाकारों ने धान अधिप्राप्ति योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, अन्त्योदय योजना, पीवीटीजी डाकिया योजना, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री पेट्रोल सब्सिडी योजना, झारखंड राज्य आकस्मिक खाद्यान्न कोष योजना, सोना-सोबरन, धोती-साड़ी वितरण योजना, मुख्यमंत्री दाल-भात योजनाओ से रू-ब-रू कराया.
मौके पर श्री कुमार ने कहा कि गरीबी बहुत बड़ा अभिशाप है. गरीबों के लिए 35 किलो अनाज कितना अहम रखता है. इसकी कल्पना हम नहीं कर सकते हैं. अनाज जरूरतमंद गरीबो के लिए जीवन रक्षक है. इसलिए गरीबों तक अनाज पहुंचाएं, छुटे हुए गरीबों को योजना से जोड़ना सुनिश्चित करें. एसडीओ ने कविता के इस पंक्ति के साथ पीडीएस दुकानदारो, लाभूको, कर्मचारियो व पदाधिकारियों को एक सर्देश दिया कि भोजन चार दिन का बासी था. गरीब चार दिनों का भूखा था. गरीब ने अनाज को इसलिए खा लिया की भूख बासी से ताजा था. इस सेमिनार में जन वितरण प्रणाली दुकानदारो को ई-पोश मशीन, भार मापक यंत्र द्वारा खाद्यान्न वितरण एवं छुटे हुए लाभुकों का आधार सीडींग आदि की जानकारी दी गई.
योजना का सही लाभ मिलना आवश्यक है-प्रदीप
जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार भगत ने कहा कि खाद्य, सार्वजनिक वितरण व उपभोक्ता मंत्रालय पूरे देश में ‘एक देश, एक राशन कार्ड’ योजना लागू करने की दिशा में कार्य कर रहा है. इस योजना के तहत किसी भी राज्य का व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान से राशन ले सकता है. उन्होने कहा कि जन वितरण प्रणाली की योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्नवयन जरूरी है. यह सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है और इससे समाज के वंचित एवं निचले तबके के लोग अधिक जुड़े हैं. उन्हें योजना का सही लाभ मिलना आवश्यक है.
ये थै मौजूद
सरायकेला अनुमड़ल पदाधिकारी राम कुष्णा कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार भगत, सरायकेला बीडीओ मृत्युंजय कुमार, खरसावां बीडीओ गौतम कुमार, कार्यपालक दडा़धिकारी राजकुमार सिंह, कार्यपालक दडा़धिकारी प्रमोद कुमार, खरसावां एमओ शंकर साव, चाड़िल एमओ शलैन्द्र झा, राजनगर बीसीओ अनिल कुमार, सरायकेला सहायक गोदाम प्रबंधक राजेश राम, डीएसए सचिव मो. दिलदार, मुखिया सुनिता तापे सहित खरसावां, कुचाई, सरायकेला, राजनगर, गम्हारिया आदि डीलर मौजूद थे.