खरसावां (प्रतिनिधि) प्रखंड के सिदाडीह में स्थित नव प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड क्षेत्रीय निदेशालय जमशेदपुर के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय महिला श्रमिक एसटीटीपी प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गई. शिविर में सरकार के जनकल्याकारी योजनाओं से महिलाओं से रू- ब- रू कराया.
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित बोर्ड के वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर गोप ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी जागरूकता की भारी कमी है. जिसके चलते महिला श्रम शक्ति केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित सामाजिक सुरक्षा, गरीबी उन्मूलन एवं कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह रहे हैं. उन्होंने जागरूकता की आवश्यकता पर विशेष बल देते हुए महिला श्रमिकों का आह्वान किया कि वे अपना कौशल विकास कर स्वरोजगार से जुड़ें तभी वे सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सुदृढ़ बन सकते हैं.
उन्होने ने नारी सशक्तिकरण की वर्तमान प्रासंगिकता पर चर्चा करते हुए बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ की आवश्यकता पर विशेष बल देते हुए कहा कि महिला श्रमिकों का कल्याण कर ही एक खुशहाल समाज की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है.
वहीं बीटापुर के मुखिया इन्द्रजीत उरांव ने कहा कि बोर्ड के प्रशिक्षण कार्यक्रम को देश दुनिया में हो रहे परिवर्तन की जानकारी देने के लिए जरूरी है. जबकि कार्यक्रम समन्वयक हेमसागर प्रधान ने ई-श्रम कार्ड, बीओसी लेबर कार्ड, तथा आभा कार्ड के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी दी. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजेश सिंहदेव, ए महतो, शिक्षक जय सिंह सरदार, ग्राम प्रधान हीरा सरदार, सुनील सरदार सहित तीन गांव के छह महिला समूह से एक सौ महिलाए उपस्थित थे.