खरसावां: सरायकेला- खरसावां जिले के खरसावां थाना अंतर्गत काशीडीह जंगल मे मवेशी चराने गए एक बुजुर्ग को जंगली हाथियों के झुंड ने पैरों तले कुचल कर मौत के घाट उतार दिया. घटना मंगलवार शाम 4 बजे की है. ग्रामीणों के सहयोग से खरसावां वन विभाग की टीम ने साढे तीन घंटे तक काशीडीह जंगल में खोजबीन कर शव को साढे सात बजे दो टुकड़ों में बरामद किया है.


मृतक की पहचान खरसावां के काशीडीह निवासी मनसा महतो (65 वर्ष) के रूप में की गई. ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की सुबह काशीडीह निवासी मनसा महतो सहित अन्य दो महिला मवेशियों को चराने के लिए जंगल गया. शाम के 4 बजे के लगभग मवेशी चराने के दौरान अचानक मनसा महतो का सामना दो जंगली हाथियों से हो गया. मनसा महतो जब तक कुछ समझ पाते तब तक हाथियो के सूंड से उठाकर दूर फेंक दिया. इसके बाद हाथियों ने मनसा महतो को पैरों तले रौंद दिया. इससे उनकी मौत घटनास्थल पर हो गई.
मौके पर मौजूद अन्य महिला चारवाहों ने किसी तरह छिपकर अपनी जान बचाई. हाथी के जाने के बाद महिलाओं ने गांव के लोगों को घटना की सूचना दी. इसके बाद घटना की सूचना खरसावां वन विभाग को दी गई. जिसके बाद खरसावां वन विभाग की टीम ने काशीडीह के ग्रामीणों के साथ काशीडीह जंगल में मृतक की खोजबीन शुरू कर दी. जंगल में लगभग साढे तीन घंटे खोजबीन करने के पश्चात मृतक मनसा महतो का क्षत- विक्षत लाश दो टुकड़ों में बरामद किया गया. इस घटना से गांव में मातम छाया हुआ है. मृतक के परिजनों को वन विभाग के फॉरेस्टर लोदरो हेस्सा ने तत्काल 50 हजार का मुआवजा दिया. वहीं कागजी प्रक्रिया पूर्ण होने पर 3.50 लाख का मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया गया.
