खरसावां: बाजारसाई स्थित मां वासंती मंदिर में श्री श्री 108 मां वासंती पूजा समिति द्वारा मंगलवार को बेलवरण पूजा के साथ मां वासंती की पूजा- अर्चना शुरू हो चुकी है. इस पूजा- अर्चना में श्रद्वालुओं की भीड उमड़ पड़ी.
श्रद्वालुओं ने पारंपरिक विधि- विधान के साथ पूजा- अर्चना कर सुख- शाति की कामना की. महासप्तमी के मौके पर बेलवरण पूजा के साथ माता के दर्शन व पूजा- अर्चना के लिए आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालु पहुंचे. श्रद्वालुओं ने पूजा- अर्चना कर सुख- शांति एवं मंगल कामना की. बुधवार को महाअष्टमी, गुरूवार को महानवमी एवं शक्रवार को विजयादशमी के साथ पूजा संपन्न होगी. वही इस दौरान सामूहिक उपनयन संस्कार का कार्यक्रम किया जायेगा. जिसमें 40 ब्राम्हण युवाओं का निःशुल्क उपनयन (जनेऊ) किया जाएगा.
बता दे कि विगत दो वर्षो से कोरोना वायरस को लेकर सादगी के साथ पारंपरिक विधि- विधान के तहत सिर्फ धार्मिक परंपराओं का निवार्हन किया जाता रहा है. इस वर्ष पुनः उपनयन (जनेऊ) कार्यक्रम होगा.