खरसावां/Ajay Kumar खरसावां, कुचाई व बड़ाबाम्बो के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को शिल्पदेव भगवान विश्वकर्मा की विधि- विधान से पूजा- अर्चना की गई. खरसावां चौक, आमदा बाजार, राजखरसावां, कुचाई व बड़ाबाम्बो आदि जगहों पर विधि- विधान के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई.
इस दौरान लोगों ने पूजा- अर्चना कर क्षेत्र के सुख- शांति एवं समृद्धि की कामना की. मंगलवार को लोगों ने अपने- अपने घरों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की और अपने- अपने वाहनों और मशीनरी सहित अन्य सामानों का पूजन किया. वहीं कई जगह पर पूजा पंडाल में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति को स्थापित कर पूजा- अर्चना की गई है. इससे पूर्व मंगलवार सुबह से ही बाजार में विश्वकर्मा की पूजा को लेकर चहल- पहल दिखा. बता दे कि कन्या संक्रांति के दिन भगवान विश्वकर्मा की विधि पूर्वक पूजा- अर्चना की जाती है.