खरसावां: सरायकेला जिले के खरसावां थाना अंतर्गत चांदनी चौक में पुराने जमीन विवाद में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में दोनों पक्ष के चार लोग घायल हो गए.
विज्ञापन
मिली जानकारी के अनुसार खरसावां के शांतनु नापित व महाबीर नापित का असीम बारीक व सुमंत बारीक के बीच वर्षों से जमीन का विवाद चल रहा था. विवाद से पहले दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई. इसके बाद दोनो ओर से मारपीट शुरू हो गया. इसमें शांतनु नापित, महाबीर नापित, असीम बारीक व सुमंत बारीक को चोट लगी है. घायलों को खरसावां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिये दोनों को सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया गया. जहां उनका उपचार किया जा रहा है.
विज्ञापन