खरसावां / Ajay Mahato : खरसावां प्रखंड के हरिभंजा पंचायत अंतर्गत पाताहातु गांव की कच्ची सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गयी है. इससे बरसात के मौसम में, पंचायत मुख्यलय, प्रखंड मुख्यलय, जिला मुख्यालय में ग्रामीणों को आने-जाने के लिए बहुत दिक्कत होती है. बारिश के दिनों में सड़क में गड्ढे बन जाते है वहीं पूरी सड़क किचड़मय हो जाती है. जबकि गर्मी वा सर्दी के मौसम में उड़ती धूल से लोग परेशान रहते है.
रविवार को पाताहातु गांव के ग्रामीणों ने बैठक कर जिला प्रशासन से सड़क के जीर्णोद्धार की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि इस आदिवासी बहुल गांव में करीब 500 लोग निवास करते है. ग्रामीण ने बताया कि पूर्व में कई बार जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन को भी लिखित आवेदन दे कर पक्की सड़क बनाने की मांग कर चुके है. फिर भी सड़क अब तक नहीं बना. ग्रामीणों ने बताया कि अब आर पार की लडाई होगी.
बैठक में पक्की सड़क के लिये आंदोलन करने की बात कही गयी. ग्रामीणों ने बैठक के पश्चात श्रमदान कर सड़क की मरम्मति किया. गांव के महिला व पुरुषों ने श्रम दान कर सड़क पर बने गड्ढों को भरा, ताकि आवागमन में कुछ सुविुधा हो सके. इस दौरान मुख्य रुप से जगमोहन मुंडारी, मुन्नीलाल जामुदा, एतो मुंडारी, रवाना सिजुई,सुरज सिजुई, हिंदु सिजुई, जानोमाई जामुदा, सिलवंती मुंडारी, मुक्ता सिजुई, जानकी कुई,अनिता सिजुई, तरण सिजुई, सोनु सिजुई, तुलसी,शंकरी, सुशील, गुरुवारी आदि उपस्थित थे.