खरसावां/ Ajay Mahato पूर्व सांसद विजय सिंह सोय का 24 वां शहादत दिवस उनके पैतृक गांव खरसवां के पिंडकी में मनाया गया. स्वर्गीय सोय कांग्रेस पार्टी से 1998 में सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से सांसद बने थे. उनके कार्यकाल में उन्होंने कांग्रेस पार्टी को जो मजबूती और पहचान दिया था किसी से छिपा हुआ नहीं है. खूंटपानी प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने पूर्व सांसद विजय सिंह सोय के समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
वहीं शहीद परिवार के सदस्यों को अंग वस्त्र देकर प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा द्वारा सम्मानित किया गया. इस दौरान श्री होनहागा ने कहा कि लोग आज भी स्वर्गीय विजय सिंह सोय के कर्मठता और राजनीतिक कुशलता को सम्मान के साथ याद करते हैं. वे राजनीतिक क्षेत्र में काफी सुलझे हुए और जनप्रिय ह्रदय सम्राट थे. श्रद्धांजलि देने वालों में प्राण मेलगांडी, कानू राम सोय, अर्जुन बानरा, ईश्वर बानरा, दिलीप कुमार तांती, रीना सोय, सुरजमुनी सोय, सुमी सोय, जोबना सोय, सरोज सोय, सोमवारी सोय, सोमाय सोय, गोमिया सोय, विनीत बोदरा, बलराम केसरी आदि उपस्थित थे.