खरसावां: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर अभद्र टिप्पणी कर ममता बनर्जी सरकार में मंत्री अखिल गिरि विवादों में घिर गए हैं. रविवार को खरसावां राजमहल परिसर में जिला उत्कल सम्मेलनी सरायकेला- खरसावां की एक महत्वपूर्ण बैठक की गई. इस बैठक में पश्चिम बंगाल के मंत्री अखिल गिरी के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर अभद्र टिप्प्णी का विरोध किया गया. साथ ही मंत्री अखिल गिरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई.
मौके पर उत्कल सम्मेलनी के जिला प्ररिदर्शक सुशील षाड़गी ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि कोई देश के पहले नागरिक पर टिप्पणी करता है और वह भी उसके रूप पर. वह ओडिया समाज की बेटी है. वह देश के शीर्ष संवैधानिक पद पर है. देश के सभी नागरिक इस टिप्पणी से गंभीर रूप से आहत हैं. देश के राष्ट्रपति के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करना वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है.
इस बैठक में मुख्य रूप से उत्कल सम्मेलनी के पूर्व जिला अध्यक्ष हरीश चंद्र आचार्य, सुमन चंद्र महंती, उत्कल सम्मिलनी के जिला प्ररिदर्शक सुशील षाड़गी, सचिव अजय कुमार प्रधान, सुजीत हजरा, संजीत प्रधान, भरत चंद्र मिश्रा, रंजीत मंडल, जगजीत सारंगी, शिव चरण महतो, सत्ताबत्ता चौहान, सपन कुमार मंडल, चंद्रभानु प्रधान आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur