खरसावां Ramjan Ansari
सरायकेला- खरसावां जिला उत्कल सम्मेंलनी के सलाहाकार भुवनेश्वर सतपति के निधन पर शनिवार को खरसावां काली मंदिर प्रांगण में जिला उत्कल सम्मिलनी द्वारा एक शोक सभा का आयोजन किया गया. साथ ही उनके चित्र पर बारी बारी श्रद्वाजंलि दी गई.
साथ ही उन्के आत्माशांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर भगवान से प्रार्थना किया गया. बता दे कि अदित्यपुर निवासी सह जिला उत्कल सम्मिलनी के सलाहाकार भुवनेश्वर सतपति (83) का निधन गुरुवार को इलाज के दौरान टीएमएच जमशेदपुर में हो गया था. वे उडिया भाषा- संस्कृति के उत्थान के लिए कड़ी मेहनत कर समाज के लोगों को जागरूक कर उन्हें एक सूत्र में पिरोया था. उनके निधन से उत्कलीय ब्राह्मण समाज शोकाकुल है. उनके निधन समाज के लिए क्षति बताया और परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की गई. इस शोकसभा में मुख्य रूप से उत्कल सम्मिलनी के जिला प्ररिदर्शक सुशील षाड़गी, अध्यक्ष सुमंत महती, सचिव अजय कुमार प्रधान, हरिशचन्द्र आचार्य, बिरोजा पति, सपन मंडल, जयजीत सांड़गी, भरत चन्द्र मिश्रा, रंजीत मंडल, पिनाकी रंजन, समीर नायक आदि उपस्थित थे.
विज्ञापन
विज्ञापन