खरसावां शहरी क्षेत्र स्थित पंचायत भवन में गुरूवार को झारखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित मुखिया, उपमुखिया व वार्ड सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. शपथ दिलाने से पहले नवनिर्वाचित मुखिया व वार्ड सदस्यों को उनके कार्य और कर्तव्य से अवगत कराया गया.
निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार ने खरसावां पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया सुनिता तापे सहित नवनिर्वाचित 14 वार्ड सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. खरसावां पंचायत के उपमुखिया पद पर दो उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की थी, जिसमे खरसावां पंचायत के वार्ड संख्या-3 से निर्वाचित सुशीला नायक, वार्ड संख्या-9 से निर्वाचित पिंकी पुष्ठि एवं वार्ड संख्या-15 से निर्वाचित रूबाना परवीन ने उपमुखिया पद को लेकर नामांकन किया. गुप्त मतदान में 9 वोट सुशीला नायक को मिला. जबकि 3 वोट रूबाना परवीन को मिले. जबकि पिंकी पुष्ठि को मात्र 1 वोट मिला. इस तरह छह वोट से जीत के बाद सुशीला नायक ने कहा कि खरसावां पंचायत क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी. सबके सहयोग से विकास का खाका तैयार किया जाएगा. साथ ही जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी. इस दौरान मुख्य रूप से निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ गौतम कुमार के अलावे प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी विजय प्रसाद, प्रमेन्द्र कुमार पति, मिलन महतो, गोवर्धन किशोर दलबेरा, अभिनाश प्रधान, सत्यनारायण हरि, विमल करूवां, घासीराम उरावं, पंचायत सेवक पशुराम महतो, मुखिया सुनिता तापे, उपमुखिया सुशीला नायक, वार्ड सदस्य हेमलता पात्र, रश्मी विषेई, लक्ष्मी होनहागा, माधुरी साहु, रायमुनी मुंडी, शोहेल अंसारी, मो मेराज, जितेन घोडाई आदि उपस्थित थे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन