खारसावां/ Ajay Mahato भारत सरकार के जनजातीय मामलों के मंत्री सह खूंटी के सांसद अर्जुन मुंडा गुरुवार को खरसावां दौरे पर रहेंगे. श्री मुंडा गुरुवार को खरसावां के दमादिरी मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित करेंगे. मालूम हो कि पूरे देश में केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 नवंबर को झारखंड के खूंटी से विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया है.
सरकार की प्रमुख योजनाओं के बारे में नागरिकों को सूचित करने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए शुरू की गयी इस यात्रा का उद्देश्य जागरूकता पैदा करना और कल्याणकारी कार्यक्रमों का लाभ सीधे लोगों तक पहुंचाना है. इसके पश्चात केंद्रीय मंत्री बीजेपी के पंचायत प्रशिक्षण कार्यक्रम के उदघाटन सत्र को संबोधित करेंगे. उक्त जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा गुरुवार को सुबह 10: 30 बजे खरसावां पहुंचेंगे. यहां भाजपा के पंचायत प्रशिक्षण कार्यक्रम के उदघाटन सत्र को संबोधित करेंगे. यहां करीब डेढ़ घंटा रुकने के पश्चात 12:00 बजे सड़क मार्ग से खूंटी के लिये रवाना हो जायेंगे.