खरसावां/ Ajay Mahato प्रखंड के उदालखाम में करमा पर्व के अवसर पर नव युवक संघ की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता गुरुवार को सम्पन्न हुई. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक दशरथ गागराई एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में खूंटपानी प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा शामिल हुए. फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच ब्लैक पैंथर बेलपहाड़ एवं माहली ब्रदर्स सरायकेला के बीच खेला गया.
इससे पूर्व अतिथियों ने फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया. प्रतियोगिता में 1-0 गोल से ब्लैक पैंथर की टीम विजेता रही. विजेता टीम को 80 हजार एवं उपविजेता रहे महाली ब्रदर्स सरायकेला की टीम को 50 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. वहीं तीसरे स्थान पर रहे प्रतीक इलेवन की टीम को 30 हजार एवं चौथे स्थान पर रही जेना एफसी की टीम को 20 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा पांचवें स्थान से लेकर सातवें स्थान पर रहे टीमों को 10-10 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया.
इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि कोल्हान में फुटबॉल काफी लोकप्रिय खेल है. उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से ही खेले. ऐसी प्रतियोगिता से गांव के युवकों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है. मौके पर जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप, अनुप सिंहदेव, धनु मुखी, अजय सामड, कुंवर सिंह बानरा, अमर सिंह हांसदा, सुरेश मोहंती, पिंटू महतो, दीपक महतो, संजीत माहली समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.