खरसावां/Ajay Kumar प्रखंड के उदालखाम गांव में करमा एवं ईन्द के अवसर पर तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सोमवार को प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक दशरथ गागराई शामिल हुए.
बता दें कि प्रतियोगिता में कुल 64 टीमों ने हिस्सा लिया. फुटबाॅल प्रतियोगिता का फाइनल मैच नाना स्पोर्टिंग बंदोलोहर व मयंक एफसी बांदुबेड़ा के बीच खेला गया. जिसमें पेनाल्टी 2-1 से बंदोलोहर की टीम विजेता रही. विजेता टीम को 91 हजार एवं उपविजेता रहे बांदुबेड़ा की टीम को 61 हजार रुपए नगद राशि देकर अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया. वही तीसरे स्थान पर रहे लवली लग्जरी की टीम को 31 हजार एवं चौथे स्थान पर रहे आयुष ब्रदर्स की टीम को 21 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. जबकि पांचवें स्थान से लेकर आठवीं स्थान पर रहे टीमों को भी नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया.
इससे पूर्व विधायक दशरथ गागराई ने उदालखाम में फुटबॉल मैदान का निर्माण कार्य का उद्घाटन शिलापट्ट का अनावरण कर किया. इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर खेलें सफलता जरूर मिलेगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों के लिए कई योजनाएं चल रही है, ताकि राज्य के खिलाड़ी अधिक से अधिक योजनाओं का भी लाभ ले सके. मौके पर जिप सदस्य कालीचरण बानरा, विधायक प्रतिनिधि अनुप सिंहदेव, बीस सूत्री अध्यक्ष अजय कुमार सामड, समाजसेवी बासंती गागराई, ललन तिवारी, रानी बानरा, पिंटू महतो, सुरेश मोहंती, गयासुर महतो, दीपक महतो आदि उपस्थित थे.