खरसावां: प्रखंड संसाधन केन्द्र में शिक्षा विभाग द्वारा शनिवार को संकुल स्तरीय यू-डाइस 2022- 23 का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. इस शिविर में आदर्श मध्य विधालय खरसावां, मध्य विधालय आमदा, उत्क्रमित उच्च विधालय पदमपुर एवं राजकीय बुनियादी विधालय बडाबाम्बो के संकुल स्तर पर 20- 20 शिक्षक सहित कुल 80 शिक्षिकों को यू- डाइस प्रशिक्षण दिया गया.
यू-डाइस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक की भुमिका प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पंकज कुमार महतो एवं एमआईएस कोडिनेटर देवाषीश महतो ने विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को विद्यालय संबंधी सभी प्रकार के आंकड़े भरने का प्रशिक्षण दिया. शिक्षकों को बताया गया कि विद्यालय के बच्चों के आंकड़े, आधारभूत सरंचना, शिक्षक संबंधी विस्तृत आंकड़े, बच्चों की उपलब्धि स्तर, बिजली, बेंच- डेस्क एवं शौचालय इत्यादि आंकड़ों को सही- सही भरकर जमा करने के लिए निर्देश दिया गया. अन्य कई जानकारियां दी गईं. इस दौरान मुख्य रूप से बीपीओ पंकज कुमार महतो, देवाषीश महतो, फिजियोथैरेपिस्ट भारती ढडपात आदि उपस्थित थे.