खरसावां: सरायकेला छऊ के पुरोधा एवं पद्मश्री गोपाल दुबे जी का निधन न केवल छऊ बल्कि कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. आज उनके निधन पर छऊ नृत्य कला केंद्र खरसावां के कलाकारों ने एक शोक सभा का आयोजन किया. कलाकारों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.


खरसावां छऊ के वरिष्ठ कलाकार मोहम्मद दिलदार ने उनके निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि पंडित गोपाल जी का निधन संपूर्ण कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने कहा कि न केवल वे एक पद्मश्री थे बल्कि उन्होंने छऊ को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कई पुरस्कारों से सम्मानित पंडित गोपाल दुबे के निधन पर आज कला जगत आंसू बहा रहा है. इस अवसर पर वरिष्ठ कलाकार बसंत कुमार गंतायत, सुदीप कुमार घोड़ाई, नित्या शंकर नंदा, कमल महतो , ज्योति मोदक, एंजेल केसरी , जीतेश महतो, रंजीता घोडाई सहित कई कलाकार उपस्थित थे.
