खरसावां: प्रखंड में पदस्थापित एक महिला पंचायत सचिव शीला कुमारी के निधन पर मंगलवार को खरसावां प्रखंड मुख्यालय परिसर में एक शोकसभा का आयोजन किया गया. खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस शोकसभा में खरसावां अचंल और प्रखंड कर्मियों ने दो मिनट मौन रखकर उनके आत्मा शांति की प्रार्थना की.
बता दे कि रांची जिला के बुंडू प्रखंड के बाधाडीह निवासी लक्ष्मी कांत महतो की बेटी शीला कुमारी (34) विगत 24 जून 2023 को खरसावां प्रखंड मुख्यालय में महिला पंचायत सचिव के रूप योगदान दिया था. वह अपने पिता के साथ खरसावां ब्लॉक परिसर के समीप किराये के मकान में रहकर खरसावां में डयूटी कर रही थी. सोमवार को सुबह उसकी लाश झूलते हुए किराये के मकान में मिला. मृतक के पिता के अनुसार रोजाना की तरह सोमवार की सुबह जब पिता लक्ष्मीकांत महतो मोर्निंग वाक से वापस मकान पर पहुंचे तो बेटी को फंदे में झूलते अवस्था में पाया. इसके पश्चात उन्होंने मामले की जानकारी खरसावां पुलिस को दी.
घटना की जानकारी मिलते ही खरसावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार महथा दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. इस शोकसभा में मुख्य रूप से खरसावां प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, बीडीओ गौतम कुमार, सीओ कुमारी शीला उरावं, ब्लोक प्रधान लिपिक ओम प्रकाश सिंह, अंचल नाजीर सह प्रधान लिपिक कामेश्वर पडिहारी, महिला प्रवेक्षिका प्रिया कुमार, ब्लोक कोडिनेटर पंकज कुम्भकार सहित काफी संख्या में प्रखंड- अंचल कर्मचारी उपस्थित थे.