KHARSAWAN 12 वीं झारखंड राज्य सब जूनियर एवं जूनियर तैराकी प्रतियोगिता 12 जून को रांची में होगी. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सरायकेला- खरसावां जिले की टीम की घोषणा 5 जून को अर्जुना स्टेडियम में की जाएगी.
विज्ञापन
टीम की घोषणा के लिए खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में 5 जून को एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया है. इस बैठक में तैराकी संघ के पदाधिकारियों के साथ- साथ जिले के लिए चयनित सभी तैराकों को भी आमंत्रित किया गया है. इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों का पंजीयन अनिवार्य है. अभी तक 25 से अधिक तैराकों का पंजीयन का कार्य जारी है. जिला तैराकी संघ के सचिव मो. दिलदार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 11 जून को जिले की टीम रांची के लिए रवाना होगी.
video
Exploring world
विज्ञापन