खरसावां/ Ajay Mahato : खरसावां प्रखंड अंतर्गत रिडिंग पंचायत के रिड़िंगदा गांव के टोला में सोमवार शाम को खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने 25 केवी ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन फिता काटकर किया. मालूम हो कि उक्त टोला में विगत एक वर्ष पूर्व 10 केवी का ट्रांसफार्मर चोरी हो गया था. वही विधायक दशरथ गागराई के प्रयास से ढीपासाई में 25 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया. सोमवार को विधिवत रूप से उक्त ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया गया.
विज्ञापन
इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं से भी अवगत हुए. वहीं हर समस्याओं का समाधान करने का भी आश्वासन दिया.मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अरुण जामुदा,अमर सिंह हांसदा,लालु हांसदा,राम हांसदा, दीपक नायक, राजेश बेहरा, खुदीराम उग्रसांडी,गोराज मुर्मू आदि उपस्थित थे.
विज्ञापन