खरसावां: मंगलवार को खरसावां मुख्यालय के सभागार भवन में खरसावां विधानसभा क्षेत्र संख्या-57 के अंतर्गत खरसावां के बीएलओ को चार चरणों में गरूड़ एप पर प्रशिक्षण दिया गया. ग्रुपवार चार चरणों में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में बीएलओ, सुपरवाइजर एवं मास्टर ट्रेनर बादल महतो, रघुनंदन महतो द्वारा गरूड़ एप के संचालन करने की जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में ऑफलाइन एंट्री नहीं की जाएगी.
गरूड़ एप के माध्यम से ऑनलाइन एंट्री की जाएगी. मौके श्री महतो ने कहा कि चुनावी गतिविधियों को आसान करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने नवीन तकनीक का प्रयोग किया है. एक क्लिक पर मतदाता से जुड़ी सभी जानकारी मिले, इसके लिए गरुड़ एप विकसित किया गया है. उन्होंने बताया कि गरुड़ एप सभी बीएलओ को अपने फोन में डाउनलोड करना अनिवार्य है. गरुड़ एप में सभी प्रपत्रों की आनलाइन एंट्री की जा रही है. उन्हें लाजिकल एरर, गरुड़ एप, ईपिक डाउनलोड, ईपिक वितरण व अन्य संबंधित जानकारी दी गई. इसके अलावा कहा कि ईआरओ नेट में प्रपत्र सात प्रविष्टि होने के बाद प्रपत्र दस जेनरेट किया जाता है, जिसे कार्यालय के सूचना पट्ट पर प्रकाशित किया जाता है. इस क्रम में विलोपित हो रहे मतदाता के नाम में कोई आपत्ति हो तो सात दिनों के अंदर अपना आपत्ति दर्ज करा सकते है. राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों से महिला मतदाताओं जिनकी उम्र 18 प्लस है, उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की. उन्होंने अपने स्तर से भी मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 का प्रचार- प्रसार करने की अपील की. इस दौरान काफी संख्या में बीएलओ सुपरवाइजर, मास्टर ट्रेनर के साथ साथ बीएलओ उपस्थित रहे.
Exploring world