खरसावां: मंगलवार तड़के दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के हावड़ा- मुम्बई रेलखंड पर बड़ाबंबो- राज खरसावां रेलवे स्टेशन के बीच पोटोबेड़ा गांव के समीप भीषण रेल हादसा हुआ है. जहां मंगलवार सुबह करीब 3:40 बजे हावड़ा से चलकर मुंबई जाने वाली हावड़ा- मुंबई मेल डीरेल हुए मालगाड़ी के मेन लाइन पर आने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में दो रेल यात्री मारे गए हैं, जबकि दर्जन भर यात्री घायल हुए हैं. मृतकों की पहचान राउरकेला निवासी अजीत कुमार सामल और पी विकास राव के रूप में हुई है. घटना की भयावता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हावड़ा- मुंबई मेल के 18 बोगी बेपटरी होकर एक दूसरे पर चढ़ गए. इस घटना में ट्रेन का इंजन सहित लगभग सभी बोगी क्षतिग्रस्त हुए हैं.
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के जीएम सहित कोल्हान के तीनों जिलों के पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और राहत व बचाव कार्य में जुट गए हैं. दक्षिण पूर्व रेल जीएम अनिल मिश्रा के अनुसार स्थिति सामान्य होने में 18 से 24 घंटे लग सकते हैं. घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे रेल जीएम ने बताया कि घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख और गंभीर रूप से घायल यात्रियों परिजनों को एक- एक लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है.
इधर घटना की सूचना पर मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य का जायजा लिया. उनके साथ परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ और स्थानीय विधायक दशरथ गागराई भी मौजूद रहे. स्वास्थ मंत्री ने घटना पर गहरी चिंता जताते हुए विपदा की इस घड़ी में हादसे में मारे गए यात्रियों एवं घायलों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की. साथ ही राज्य सरकार की ओर से मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये और घायलों के परिजनों को 50- 50 हजार रुपए मुआवजे का ऐलान किया. वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री देश में बुलेट ट्रेन चलाने की बात करते हैं जबकि यहां रेलवे बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहा है. लगातार हो रहे हादसों के बाद भी रेल मंत्रालय और भारत सरकार गंभीर नहीं है यह चिंता का विषय है. उन्होंने विपदा के इस घड़ी में रेलवे और केंद्र सरकार को हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया.
वहीं घटना के बाद सबसे पहले सरायकेला एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने मोर्चा संभाला और युद्ध स्तर पर राहत एवं कार्य में जुटे रहे. फिलहाल तीनो जिलो के प्रशासनिक पदाधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं.
गौ रक्षा दल के सदस्यों ने बचाव दल में शामिल पुलिस- प्रशासन और कवरेज कर रहे मीडियाकर्मियों की सेवा
इधर घटना की सूचना मिलते ही गौ रक्षा दल सिंहभूम विभाग प्रमुख मंटू दुबे ने राहत और बचाव कार्य में जुटे पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं समाचार संकलन कर रहे मीडिया कर्मियों के लिए फल, नाश्ता और पानी का प्रबंध किया. लगभग डेढ़ सौ से भी अधिक जवानों एवं पदाधिकारियों के अलावा मीडिया कर्मियों के बीच फल, पानी एवं नाश्ते का वितरण किया. इस मौके पर उनके साथ निशांत कुमार, प्रशांत कुमार, आकाश शर्मा, गौरव झा व अन्य मौजूद रहे.
देखें video