खरसावां/ Ajay Kumar चक्रधरपुर डिवीजन अंतर्गत राजखरसावां- बड़ाबाम्बो रेलवे मार्ग पर कुदासिंगी गांव के समीप ट्रेन से कटकर एक 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है. घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार कुदासिंगी गांव के समीप रेलवे ट्रैक के पोल संख्या 293/ 33 व 294/1 के बीच अप लाइन पर एक अज्ञात व्यक्ति की शव होने की सूचना ग्रामीणों ने आमदा ओपी पुलिस को दी.


विज्ञापन
इधर सूचना मिलते ही सोमवार सुबह ओपी पुलिस घटनास्थल पहुंची. वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया गया है. इधर आमदा ओपी प्रभारी रमन विश्वकर्मा ने बताया कि क्षत- विक्षत अवस्था में शव होने के कारण पहचान नहीं हो पाई है. मृतक का उम्र लगभग 45 वर्ष के आसपास होगी. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.

विज्ञापन