खरसावां-कुचाई क्षेत्रों में विगत 10 सितंबर से सुबह से लगातार बारिश के कारण खरसावां, कुचाई सहित पूरे कोल्हान में भारी बारिश होने के कारण संजय नदी का जलस्तर उफान पर था. जिससे खरसावां- सरायकेला मुख्य मार्ग के खापरसाई के संजय नदी पर बने वर्षो पुरानी पुल डूबे रहने और गोविंदपुर पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण 32 घटों तक आवाजाही पूरी तरह बाधित रहा. जिसमें 24 घटे पुल के उपर पानी बहने और 6 घटे तक पुल क्षतिग्रस्त होने से खरसावां-सरायकेला मुख्य मार्ग पर आवाजाही ठप रहा. जिससे कारण इस मार्ग से गुजरने वाले खरसावा, कुचाई, दलभंगा, चक्रधरपुर, चाईबासा के लोगों को खरसावां और उकरी मार्ग से सफर करना पड़ा.
जबकि जमशेदपुर, आदित्यपुर, सीनी से आने वाले लोगों को भी उकरी- खरसावां मार्ग से होकर आना पड़ा. लगातार बारिश के कारण के कारण संजय नदी का जलस्तर उफान पर था. जिससें खरसावां-सरायकेला मार्ग के बीच गोविन्दपुर पुलिया बुधवार सुबह 4 बजे से गुरूवार सुबह तक लगभग 24 घंटे डूबा रहा. पुलिया से 8 फिट उपर तक पानी बह रही थी. नदी का जलस्तर जब नीचे आया तो पता चला, कि पानी के तेज बहाव में पुल के एक छोर का ऊपरी लेयर बह गया है. पानी पुल के नीचे उतरने के बाद भी खरसावां-सरायकेला मार्ग पर आवागमन नही हो पाया. पुल पर आवागमन बंद होने के कारण दोनो छोर पर वाहनों की लबी कतार लग गई. इसकी सूचना पाकर पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों की टीम गोविन्दपुर पुलिया पहुची और घंटो की मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त हिस्से को भरकर यातायात को गुरूवार को दोपहर बाद शुरू कराया गया. पुल के डूबने और पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण 32 घंटो तक खरसावां-सरायकेला मार्ग में आवाजाही बाधित रहा.
Exploring world