सरायकेला: खरसावां के विधायक दशरथ गागराई ने शनिवार को जिले के खरसावां विधानसभा क्षेत्र के तितिरबिला गांव में जाहेरथान के सौंदर्यीकरण कार्य का विधिवत् भूमिपूजन किया. इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गगराई, आईटीडीए के परियोजना निदेशक संदीप कुमार दोराईबुरु, गुरुपद महतो, बासुदेव महतो, सुमंत बेहरा, सुधीर महतो, सुभाष महतो व मांगीलाल महतो समेत अन्य उपस्थित थे.
भूमिपूजन के पश्चात विधायक दशरथ गागराई ने कहा सरायकेला प्रखंड अंतर्गत नुवागावं पंचायत के तितिरबिला को एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. जिसको लेकर राज्य सरकार के सहयोग से इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं. विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण मंत्रालय द्वारा तितिरबिला गांव में 2.94 करोड़ की लागत से जाहेरथान निर्माण, चारदीवारी और सौंदर्यीकरण योजना तैयार की गई है. यह गांव की अत्यंत महत्वकांक्षी योजना है जिसका मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा पिछले 12 दिसंबर को ऑनलाइन शिलान्यास किया गया था.
विधायक दशरथ गागराई ने स्थानीय विधायक सह आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि मंत्री के अथक प्रयास से उक्त योजना पर कार्य प्रारंभ होगा. जिससे आदिवासी समुदाय विकसित होंगे और आदिवासी परंपरा को बचाए रखने के मुहिम को आगे बढ़ाया जाएगा. उन्होने कहा कि राज्य सरकार आदिम जनजाति संस्कृति को बचाए रखने के उद्देश्य से सभी जाहेरथानों को विकसित करते हुए उन्हें एक पर्यटन स्थल के रूप में चिन्हित कर रही है. इसी कड़ी में तितिरबिला गांव भी अब एक पर्यटन स्थल के रूप में जाना जा सकेगा. जाहेरथान में कम्युनिटी हॉल, चेंजिंग रूम, शौचालय, लोगों के बैठने की व्यवस्था आदि सुविधाएं उपलब्ध होंगी. आदिवासी समुदाय से जुड़े लोगों को पूजा- पाठ एवं अन्य आयोजन में सुविधाओं का भरपूर लाभ मिल सकेगा.
वहीं जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि राज्य सरकार यहां के लोगों को उनके कला संस्कृति से जोड़ते हुए उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रयास कर रही है आगे भी इस तरह के कार्य किए जाएंगे, जिसमें उनकी कला- संस्कृति का संरक्षण हो सके और उन्हें रोजगार मिल सके.