खरसावां: आजादी का 75 वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लगाने की भारत सरकार की मुहिम को लेकर रविवार को खरसावां में विशाल तिरंगा यात्रा सह प्रभात फेरी निकाली गयी. जिसमें जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा शामिल हुए.
तिरंगा यात्रा प्लस टू उच्च विद्यालय खरसावां से शुरू होकर तलसाही, बजारसाई, राजमहल चौक, कुमहारसाई, बेहरासाई होते हुए खरसावां शहीद पार्क पहुंचा. जहां खरसावां के वीर शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी गई. तिरंगा यात्रा में प्लस टू उच्च विद्यालय खरसावां के छात्र- छात्राएं, महिलाएं एवं भाजपा नेता और कार्यकर्ता और आम नागरिकों ने भाग लिया. मौके पर केंद्रीय मंत्री श्री मुंडा ने कहा कि यह अवसर संकल्प लेने का है. भारत को बेहतर और आत्मनिर्भर बनाने में हम सबों की महत्वपूर्ण भूमिका है. खासकर हमारे युवा पीढ़ी का अगले 25 वर्षों में भारत को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होगी.
बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार दें. यही हमारी देश के लिए सबसे बड़ा योगदान होगा. उन्होंने कहा कि आज से 15 अगस्त तक देश के हर नागरिक को अपने घरों और दुकानों में राष्ट्र ध्वज फहराना है. आजादी के वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में एक साल से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. श्री मुंडा ने कहा कि तिरंगा यात्रा और प्रभातफेरी निकालने का उद्देश्य लोगों में देया भक्ति और देश प्रेम की भावना जागृत करना है. तिरंगा हमारी आन, बान और शान है. इसका सम्मान करना और देश की आजादी में अपनी कुर्बानी देनेवालों को याद करना हम सभी का दायित्व है. इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा नेता जेबी तुबिद, पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, राकेश सिंह, सुशील सारंगी, गणेश माहली, रमानाथ महतो, दीपक मांझी, अमित केसरी आदि नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे.