खरसावां: प्रखंड के विभिन्न नव प्राथमिक, प्राथमिक, उत्क्रमित, मध्य विद्यालयों के बच्चों ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर शुक्रवार को सुबह तिरंगा यात्रा निकाली. यात्रा का नेतृत्व विधालय के शिक्षकों द्वारा किया गया.

विज्ञापन
आदर्श मध्य विधालय खरसावां, उत्क्रमित मध्य विजया, देहरूडीह, लोसोदिगी, गोपीडीह, प्राथमिक विधालय बरजुडीह, डीपासाई, नव प्राथमिक विधालय कोतवालवादी, मानीडीह सहित विभिन्न सरकारी विधालयों के बच्चें तिरंगा यात्रा में शामिल हुए.
इस दौरान बच्चे हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय का नारा लगा रहे थे. इस दौरान बच्चों के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा. इस तिरंगा यात्रा ने स्कूल के पोषक क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया. यह यात्रा स्कूलो से निकलकर पुनः स्कूल में आकर समाप्त हो गई.

विज्ञापन