खरसावां: झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा/ झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष टाईगर जयराम महतो शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर खरसावां पहुंचेंगे. इसकी तैयारी को लेकर खरसावां में जेबीकेएसएस/जेएलकेएम की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में में मुख्य रुप से टाइगर जयराम महतो के 31 अगस्त के खरसावां विधानसभा आगमन को लेकर रुट चार्ट बनाने के साथ- साथ कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेवारी भी दी गयी.
इस दौरान टाईगर जयराम महतो विभिन्न गांवों का दौरा कर जन संपर्क करेंगे. बताया गया कि खरसावां विस के सभी पांच प्रखंडों में टाइगर जयराम महतो का कार्यक्रम होगा. इस दौरान जयराम महतो के आगे आगे बाइक रैली भी निकाली जायेगी. इसकी शुरुआत सुबह 9: 00 बजे खूंटपानी के पांड्राशाली चौक से होगी. इसके पश्चात भोया, पुरुनिया, खरसावां के पोटोबेड़ा, बड़ाबाम्बों, कुचाई के पोंडाकाटा गांव पहुंचकर वे लोगों को संबोधित करेंगे.
इसके बाद कुचाई चौक, खरासवां के रीडिंग, खरसावां शहीद स्थल, सांडेबुरु, सरायकेला के जगन्नाथपुर, उकरी, गम्हरिया के जोरडीहा ऊपरदुगनी, सिंदरी, गोपीनाथपुर, भालूकपहाड़ी, जुड़ीटांड़ व कोलाबीरा में पहुंच कर लोगों को संबोधित करेंगे. पार्टी कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में मौजूद रहने को कहा गया है. बैठक में मुख्य रुप से केंद्रीय महासचिव पांडूराम हाईबुरू उर्फ सिरजोन हाईबुरू, केंद्रीय उपाध्यक्ष तरुण महतो, महिला मोर्चा केंद्रीय सचिव सबिता महतो, खरसावां प्रखंड सचिव महेश महतो, मीडिया प्रभारी लक्ष्मण हेंब्रम, सुमित महतो, कुचाई प्रखण्ड अध्यक्ष बबलू सोय, सचिव शैलेश महतो, विश्वजीत साहु, ललित महतो, सुखराम सोय, नीरज महतो, निखिल महतो, रामशंकर, अजय बोदरा, शीतल महतो, परमेश्वर, जगन्नाथ महतो, दिनेश महतो इत्यादि सक्रिय सदस्य उपस्थित थे.