खरसावां प्रखंड संसाधन केन्द्र में गुरूवार को विभिन्न नव प्राथमिक, प्राथमिक, उत्क्रमित, मध्य विधालयों के प्रधानध्यापकों की मासिक गुरूगोष्टी का आयोजन कर कई दिशा- निर्देश दिया गया. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बंसुध दास की अध्यक्षता में आयोजित शिक्षकों की गुरूगोष्टी में कई दिशा- निर्देश दिया.
मौके पर श्रीमति दास ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता के सुधार के लिए सबसे जरूरी है छात्रों व शिक्षकों का पाठशाला में निर्धारित समय तक ठहराव. साथ ही सीखने व सिखाने की प्रक्रिया ठीक तरह से संपन्न हो. उन्होने कहा कि सरकार स्कूलों के संपूर्ण विकास और कायाकल्प के लिए संकल्पित है. इसके लिए कार्य भी किया जा रहा है. अभिभावक अपने बच्चों के दाखिला स्कूल में कराएं ताकि शिक्षित होकर भविष्य संवार सकें. इस दौरान शिक्षकों को प्रत्येक माह का एमडीएम मासिक प्रतिवेदन ससमय जमा करने, विद्यालयवार, संकुलवार, शिशु पंजी का समेकित प्रपत्र जमा करने, खरसावां के कस्तृरबा गाधी बालिका विद्यालय में नामाकंन हेतु फाॅर्म भरने, नोवदय विद्यालय में प्रवेश हेतु ऑफ लाइन फार्म भरकर जमा करने, साथ में बच्चों के पिता का अकाउट नंबर, राशन कार्ड या मुखिया द्वारा सत्यापित में से किसी एक प्रति जमा करने, एमडीएम के तहत किचन गार्डन करने वाले विद्यालय की सूची जमा करने, एमडीएम के तहत एसएमएस बेस्ड माॅनिटरिंग सिस्टम प्रतिविेदन देने, एमडीएम का मासिक एवं तिथि भोजन के आयोजन की सूची जमा करने, एनीमिया गोली का प्रतिवेदन जमा करने, वितीय वर्ष 2022- 23 के बच्चों का किट का राशि एसएमसी में उपलब्ध हुई थी. उसका उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने, वर्ग 6 से 8 के स्पोटर्स संबंधी किट्स क्रय संबंधी रिर्पोट जमा करने, आदि दिशा- निर्देश दिया गया. शिक्षकों के गुरूगोष्टी में मुख्य रूप से बीईईओ बंसुदरा दास, बीपीओ पंकज कुमार महतो, बीआरपी सहित विभिन्न विधालयों के शिक्षक- शिक्षिकाए उपस्थित थे.