खरसावां : खरसावां प्रखंड संसाधन केन्द्र में शुक्रवार को विभिन्न नव प्राथमिक, प्राथमिक, उत्क्रमित, मध्य विधालयों के प्रधानध्यापकों की मासिक गुरूगोष्टी का आयोजन कर कई दिशा निर्देश दिया गया. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बंसुदरा दास की अध्यक्षता में आयोजित गुरुगोष्ठी में कई दिशा निर्देश दिया. मौके पर श्रीमति दास ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता के सुधार के लिए सबसे जरूरी है. छात्रों व शिक्षकों का पाठशाला में निर्धारित समय तक ठहराव. साथ ही सीखने व सिखाने की प्रक्रिया ठीक तरह से संपन्न हो. उन्होने कहा कि सरकार स्कूलों के संपूर्ण विकास और कायाकल्प के लिए संकल्पित है. इसके लिए कार्य भी किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों के दाखिला स्कूल में कराएं ताकि शिक्षित होकर भविष्य संवार सकें. इस दौरान शिक्षकों को माह का एमडीएम मासिक प्रतिवेदन ससमय जमा करने, वितीय वर्ष 2022-23 के कुल नामांकित वर्ग वार छात्र छात्राओ की संख्या जमा करने, यूडाईस चाईल्ड मेंडाटॉरी अधतन की स्थिति एवं घोषणा पत्र जमा करने, वर्ग 3, 4, 5 एवं 7 का पुस्तक उठाव करने, शैक्षणिक सत्र 2022-23 कक्षा 1 से 7 तक एसए-1 एवं एसए-2 परीक्षाफल ईविद्यावाहिनी में अपलोड करने की स्थिति जेसीईआरटी द्वारा उपलब्ध एक्सेल सीट में भरने की स्थिति, स्कूल रूआर 2023 में गूगल लिंक में भरने की स्थिति, जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने के छात्र छात्राओं की सूची जमा करने, आईएफए गोली की खर्च एवं अवशेष प्रतिवेदन जमा करने आदि दिशा निर्देशों दिया गया. शिक्षकों के गुरूगोष्टी में मुख्य रूप से बीपीओ पंकज कुमार महतो, सीआरपी सरोज कुमार मिश्रा सहित विभिन विधालयों के शिक्षक-शिक्षिकाए उपस्थित थे.