खरसावां : टाटा स्टील फाउंडेशन और पशुपालन विभाग झारखंड सरकार के संयुक्त तत्वावधान में सरायकेला खरसावां जिले के लाखोडीह और सीनी पंचायत के बेगनाडीह गांव में पशुपालन सह पशु स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया.
प्रखंड के पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार एवं उनकी टीम के सहयोग से टाटा स्टील फाउंडेशन के कृषि पदाधिकारी केपी वर्मा, फाउंडेशन के प्रखंड समन्वयक चंद्रमोहन हजाम भी उपस्थित मे 49 महिला एवं पुरुष किसानों को पशुपालन संबंधित जानकारी दी गई. साथ ही 550 बकरियों, मवेशियों और 800 मुर्गियों की दवा नि:शुल्क वितरण किया गया.
साथ ही बताया गया कि बरसात के मौसम में जानवरों की बहुत देखभाल करनी चाहिए. क्योंकि इस मौसम में जानवरों में बहुत सी बीमारियां देखे अनदेखे में आती हैं. जानवरों के रहने के स्थान को साफ सुथरा रखने की अपील की. डॉक्टर कुमार ने जानवर से जुड़ी बीमारी और उसके इलाज के बारे जानकारी दी. इस दौरान काफी संख्या में किसान शिवम पशुपालक उपस्थित थे.