खरसावां के जोरडीहा पंचायत अंतर्गत बड़ा सुपाईसाई गांव में नव निर्मित श्रीश्री हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पारम्परिक रीति रिवाज से गई. श्री श्री बजरंग बली पूजा समिति द्वारा आयोजित हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पहले 108 महिला श्रद्वालुओं के साथ पुरोहित के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संख नदी से पूजा- अर्चना कर कलश यात्रा भी निकाली गई.
कलश यात्रा विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए मंदिर परिसर पहुची. साथ ही पारंपरिक विधि विधान के तहत कलश की स्थापना कर रामभक्त हनुमान की पूजा- अर्चना की गई. मंदिर के पुरोहित भरत मिश्रा और मानस कुमार कर द्वारा धार्मिक अनुष्ठान शुरू किया गया. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रामभक्त हनुमान की पूजा- अर्चना की गई. साथ ही हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा किया गया.
इस दौरान अखंड पाठ, कीर्तन, हवन व श्री राम नाम की जाप की गई. जबकि देर रात से दो दिवसीय वादी पाला शुरू हो गई. वादी पाला कार्यक्रम में ओड़िसा के क्योझर जिला के अरूवाडीह गांव के वादी पाला महिला टीम एवं पश्चिमी सिंहभूम के दिकु बालिकोड की टीम भाग ले रही है. पुरोहित श्री मिश्रा ने कहा कि आस्था व विश्वास जंहा होता है, वही भगवान का वास होता है. जंहा भक्ति होती है वही शक्ति है, वही शांति व प्रगति होती है. बंजरग बली से प्रार्थना है कि सभी का मनोकामना पुरा हो, उनका आर्शीवाद हम पर बना रहे. नवनिर्मित हनुमान मंदिर की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा के बाद भंडारा आयोजित किया गया. जिसमें कई गावों के लोग पहुचे. भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. इस दौरान मुख्य रूप से मुखिया सोनामुनी पुर्ति, पूर्व मुखिया मांगीलाल पुर्ति, ग्राम प्रधान लक्ष्मी नारायण प्रधान, शचिन्द्र प्रधान, अरविंद प्रधान, पंचू प्रधान, सुभाष प्रधान, मोहनलाल तांती, मिथुन प्रधान, दिपक प्रधान, शंभू प्रधान सहित चिरूडीह, रूगडी, सोनापोस, बडासुपाईसाई, जेनासाई आदि गांवो के श्रद्वालु उपस्थित थे.