खरसावां Ramzan Ansari
खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार द्वारा आयोजित प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता के अंडर 17 बालिका वर्ग में जहां कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय खरसावां उच्च विद्यालय खरसावां को 3- 0 से पराजित कर प्रखंड स्तर पर चैंपियन बनी. वहीं अंडर 17 बालक वर्ग में आवासीय प्रशिक्षण फुटबॉल केंद्र खरसावां की टीम ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह की टीम को 1-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया.
जबकि अंडर-14 टीम में समर्थ आवासीय विद्यालय खरसावां ने अशोका इंटरनेशनल को 1-0 से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. खरसावां प्रखंड में अंडर-14 एवं अंडर 17 बालक वर्ग में 4- 4 टीमों ने जबकि अंडर 17 बालिका वर्ग में 2 टीमों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का उद्घाटन खरसावां जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा, खरसावां प्रमुख मनिंद्र जामुदा, खरसावां पंचायत समिति के सदस्य, मो. आबिद खान, खरसावां मुखिया सुनीता तापे, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी वचन लाल यादव, सर्व शिक्षा अभियान के मोहम्मद शकील के कर कमलों से हुआ.
इस दौरान डीएसए सचिव मोहम्मद दिलदार, कोषाध्यक्ष पिनाकी रंजन, अशोका इंटरनेशनल के निदेशक सत्यनारायण प्रधान, प्रशिक्षक बलराम महतो, राजू महतो, ललन तिवारी सहित कई लोगों ने हिस्सा लिया. रेफरी की भूमिका धनंजय कालिंदी, दिकूराम हेंब्रम व देवा नायक ने निभाई.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन