खरसावां: मॉडल कॉलेज में हो और कुड़माली भाषा की पढाई जल्द से जल्द शुरू करने की मांग को लेकर मंगलवार को छात्र संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने मॉडल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ उमाशंकर सिंह से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौपा.

ज्ञापन में कहा गया है कि खरसावां मॉडल कॉलेज में हो और कुड़माली भाषा की पढाई जरूरी है. कॉलेज में हो और कुड़माली भाषा की पढाई नही होने के कारण इस भाषा में अभिरूचि रखने वाले छात्र इंटर की पढाई के बाद आगे की पढाई से वंचित हो जा रहे है. मौजूदा समय में क्षेत्रिय जनजातीय भाषा की पढाई का महत्व काफी बढ़ा है और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में जनजातीय भाषा की पढाई पर बल दिया गया है. ऐसी परिस्थिति में हो और कुड़माली भाषा की पढाई की अनिवार्यता बढ गई है. लिहाजा इसके मद्देनजर कॉलेज में भी इसी सत्र से कुड़माली भायाा की पढाई शुरू करने की मांग की गई है.
प्रिंसिपल को ज्ञापन सौपने के दौरान मुख्य रूप से कुड़माली भाषा के प्रतिनिधि महेश महतो, रईबू महतो, ललित महतो, राकेश महतो, बिजय महतो, परमानन्द महतो, रोहित महतो, चन्दन मंडल, अजय महतो, बबलू महतो, सुभाष महतो, आस्तिक महतो, राजेश सरदार एवं हो भाषा के प्रतिनिधि लक्ष्मण हेम्ब्रम, माझी हेम्ब्रम, कूदराई कर्ली, राजेश उराव, टाटा चातर, बिशु रघु, श्रीजन हाईबुरु आदि उपस्थित थे.
