खरसावां (प्रतिनिधि) प्रखंड के नारायणडीह गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार) क्षेत्रीय निदेशालय जमशेदपुर के तत्वावधान में एस टी टी पी पर आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ.
शिविर में मुख्य रूप से उपस्थित बोर्ड के वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर गोप ने कहा कि नारी सशक्तिकरण समय की आवश्यकता है. देश में हो रहे आधुनिक बदलाव जैसे डिजीटल इंडिया, ऑन लाईन कार्य पद्धति, ई- गवर्नेंस तथा करेन्सी नोट के प्रचलन को कम करने की जानकारी देते हुए कहा कि इसमें महिलाओं की समुचित भागीदारी आवश्यक है. जो केवल शिक्षा तथा जागरूकता के बल पर ही सम्भव हो सकता है.
उन्होने ने ई- श्रम कार्ड तथा बीओसी कार्ड का लाभ उठाने के लिए निबन्धन कराने का सुझाव दिया. कार्यक्रम का संचालन करते हुए बोर्ड के कार्यक्रम समन्वव्यक हेमसागर प्रधान ने बालिका समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा आधार संशोधन प्रक्रिया के बारे में प्रतिभागियों को जरूरी जानकारी दिया. इस शिविर में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की 100 महिलाओं ने भाग लिया. इस दौरान मुख्य रूप से विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार साह, शिक्षक लोकनाथ महतो, प्रणव कुमार गोप, बीटापुर पंचायत के मुखिया इंद्रजीत उरांव, ग्राम प्रधान गौरीशंकर महतो, राजेश सिंहदेव द्रोपदी महतो आदि उपस्थित थे.