खरसावां/ Ajay Mahato काली मंदिर परिसर में आगामी 21 से 28 फरवरी तक संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन होगा. कार्यक्रम की शुरुआत 21 फरवरी की सुबह 9 बजे कलश यात्रा से होगी. खरसावां के सोना नदी घाट से कलश यात्रा निकाल कर कार्यक्रम स्थल पर स्थापित की जायेगी. वहीं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा- अर्चना कर भागवत कथा की शुरुआत होगी.
भागवत कथा सुनाने के लिए श्रीधाम वृंदावन से कथा विदुषी दीदी ऋत्विजा शास्त्री अपनी टीम के साथ खरसावां पहुंचेंगी. शाम पांच से रात आठ बजे तक संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा का आयोजन होगा. दीदी ऋत्विजा शास्त्री श्रीमद् भागवत महापुराण के विभिन्न प्रसंगों पर व्याख्यान देंगी. श्रीमद् भागवत से जुड़े हुए विभिन्न धार्मिक थीमों पर झांकी भी निकाली जायेगी. इस कार्यक्रम का आयोजन खरसावां प्रखंड वासी एवं सनातन दल द्वारा आयोजित की जा रही है. 28 फरवरी को संध्या 7 बजे से भजन संध्या का आयोजन जाएगा. जिसमे खरसावां के प्रसिद्ध गायक प्रथ्वीराज सिंहदेव द्वारा संगीत प्रस्तुत की जाएगी. मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक षड़ंगी, देवाशीष नायक, संरक्षक पृथ्वीराज सिंहदेव, सलाहकार समिति में माधव सतपथी, शैलेश सिंहदेव, अजीत कुंभकार सह सलाहकार कन्हैया कर्मकार, कपिलदेव महतो, कोषाध्यक्ष रासबिहारी मंडल, विधि व्यवस्था संयोजक अमित पात्र, अनुपमा बैज, आरती पात्र, जितेंद्र, राजेश, ज्योति, पायल मोदक, पायल कुंभकार, तनुश्री, दीपा सिंपी आदि उपस्थित थे.