खरसावां: गुरुवार को खरसावां के हांसदा स्थित श्री झारखंड सिमेंट कंपनी परिसर में सदर अस्पताल सरायकेला द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 55 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया.
रक्तदान शिविर का विधिवत उदघाटन सरायकेला- खरसावां के जिला सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, श्री झारखंड सिमेंट कंपनी के डीजीएम रमाकांत सिंह, प्रबंधक बीके त्रिपाठी द्वारा किया गया. मौके पर डॉ कुमार ने कहा कि विज्ञान काफी तरक्की कर चुका है, लेकिन खून का विकल्प बना पाने में आज भी इंसान विफल रहा है. रक्तदान करने से शरीर में एक नई ऊर्जा का संसार होता है. उन्होने कहा कि रक्तदान करने से दिल की सेहत सुधरती है. ब्लड डोनेट करने से हार्ट अटैक कि संभावनाएं बहुत हद तक कम हो जाती हैं. ऐसा इसलिए, क्योंकि रक्तदान में खून का थक्का नहीं जमता. इससे खून पतला होता है और हार्ट अटैक का खतरा टल जाता है.
इतना ही नहीं ब्लड डोनेट करने से वजन भी कम होता है. यदि आपका वजन अधिक है या बढ़ रहा है, तो ब्लड डोनेट जरूर करने जाएं. साल में दो बार जरूर रक्तदान करें. रक्तदान से शरीर में एनर्जी आती है. रक्तदान के बाद नए ब्लड सेल्स बनते हैं. जबकि श्री सिंह ने कहा कि मानवीय संवेदनों का एक प्रगतिकरण है रक्तदान, खून के कणों में जीवन है, जिसमे शरीर से रक्त लिया जाता है. रक्त किसी जाति, धर्म, मजहब को नही देखता, यह देखता है जीवन और जीवन के मुल्यों को रक्तदान से मानसिक संतुष्टि मिलती है, ऐसा इसलिए क्योंकि आपके इस फैसले से किसी की जान बच जाती है. जब आपके जरिए किसी की जिंदगी बचती है, तो यह एक सुकून और खुशी का अहसास देता है. वही रक्तदान करने वालों के बीच प्रमाण प्रत्र का वितरण किया गया.
इस दौरान मुख्य रूप से सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, कंपनी के डीजीएम रमाकांत सिंह, प्रबंधक बीके त्रिपाठी, कंपनी हैड सवैश्वर महांती, अशोक कुमार, सनुप टीएस आदि कंपनी पदाधिकारी एवं स्वास्थ कर्मी उपस्थित थे.